कॉर्बेट रिजर्व क्षेत्र में थम नहीं रहे इंसानों पर बाघ के हमले, 10 से ज्यादा लोग हुए शिकार
रामनगर, नैनीताल, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में मानवों पर बाघ के हमले थम नहीं रहे हैं। गुरुवार सुबह जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया और घसीटते हुए घने जंगल में ले गया। बाघ के हमले में गंभीर घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
.jpg)
रामनगर के कानिया निवासी कमला देवी (45) पत्नी हरपाल गुरुवार सुबह गांव की महिलाओं के साथ कॉर्बेट के बिजरानी के जंगल में लकड़ी लेने गई थी। इस बीच बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ महिला को कुछ दूर लेकर चला गया। यह देखकर साथ की महिलाएं चीखती हुई भागकर गांव पहुंचीं और गांव वालों को घटना की जानकारी दी। लाठी-डंडे लेकर गांव वाले जंगल में पहुंचे तो महिला खून से लतपथ पड़ी थी। उसे सरकारी हास्पिटल ले जाया गया लेकिन काफी खून बह जाने की वजह से डॉक्टर भी बचा नहीं सके।
बाघ अब तक उस क्षेत्र में 10 से अधिक लोगों पर हमले कर चुका है। ग्रामीणों ने चिकित्सालय पहुंचकर कार्बेट प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। सूचना पर बिजरानी रेंजर राजकुमार भी चिकित्सालय पहुंच गए। बताया, मृतका के परिवार को मुआवजा दिलवाने की कार्यवाही कराई जा रही है।