मीरगंज-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बीडीएम पब्लिक स्कूल मीरगंज में वसंत पंचमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों-शिक्षकों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती का श्रद्धाभाव से पूजन किया। बच्चों ने गीत-नृत्य के कई मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जमकर धमाल मचाया। साथ ही मां सरस्वती से विद्या-सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना भी की। विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों और स्टाफ का हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्या नमिता दीक्षित, संगीत शिक्षिका अनीता शर्मा, रति चौधरी, रोहित शर्मा आदि ने भी सहयोग किया।

वसंत पंचमी पर प्राथमिक विद्यालय बालपुर में श्रद्धा भाव से मनाई महाराजा सुहेलदेव जयंती
वसंत पंचमी पर प्राथमिक विद्यालय बालपुर में महाराजा सुहेलदेव की 112वीं जयंती श्रद्धाभाव से मनाई गई। सहायक अध्यापक दीनदयाल मौर्य ने महाराजा सुहेलदेव के जीवन एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर सहायक अध्यापक मुकेश कुमार और रसोइया धर्मवती, आशा देवी और बेला देवी आदि भी मौजूद रहे।