सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क, इंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई:
बॉलीवुड एक्शन हीरो विद्युत जामवाल के फैंस के लिए हम लेकर आए हैं Good News। अगर पिछले कुछ अरसे से आप उनके दमदार एक्शन को मिस कर रहे हैं तो जल्द आपकी यह मुराद पूरी होने वाली है। दरअसल जामवाल ने अपनी अगली फ़िल्म सनक- Hope Under Seas होप अंडर सीज का ऐलान कर दिया है। इस नई फिल्म में भी वे धमाकेदार एक्शन से अपने प्रशंसकों को खुश करने वाले हैं। विद्युत ने इस फ़िल्म के लिए विपुल अमृत लाल शाह से हाथ मिलाया है जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म Force से बॉलीवुड में ब्रेक दिया था।

विद्युत ने सनक के पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर करके फ़िल्म की जानकारी दी। विद्युत ने लिखा- तब प्यार ख़तरे में हो तो गुस्से को कोई नहीं रोक सकता। फ़िल्म का निर्माण विपुल अमृत लाल शाह और ज़ी स्टूडियो कर रहे हैं, जबकि निर्देशन कनिष्क वर्मा का है। फ़िल्म में रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल अहम किरदारों में दिखेंगे। पोस्टर और विद्युत की इस पंच लाइन से पता चलता है कि सनक एक ज़बरदस्त रोमांटिक एक्शन फ़िल्म होगी। हालांकि, फ़िल्म की रिलीज़ जेट की अभी जानकारी नहीं दी गई है।

विद्युत कुछ दिन पहले ज़ीप्लेक्स पर रिलीज़ हुई फ़िल्म The Power में भी नज़र आये थे। इस फ़िल्म में श्रुति हासन ने फीमेल लीड रोल निभाया था। इससे पहले विद्युत की ख़ुदा हाफ़िज़ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार और यारा ज़ी5 पर रिलीज़ हो चुकी हैं। दोनों फ़िल्में पिछले साल आई थीं। ख़ुदा हाफ़िज़ पहले सिनेमाघरों में आने वाली थी, मगर covid19 पैनेडमिक की वजह से इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा गया। सिनेमाघरों में विद्युत की आख़िरी फिल्म Commando 3 है, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी।

रुक्मिणी मैत्रा करेंगी bollywood Debue

सनक से बंगाली सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। उन्हें 2017 की फ़िल्म चाम्प से फ़िल्मों में करियर शुरू किया था। इससे पहले उन्होंने कई उत्पादों और फैशन ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की है। रुक्मिणी बंगाली सिनेमा के एक्शन हीरो देव के साथ भी पांच फ़िल्में कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!