मीडिया जगत में शोक की लहर, कानपुर के छोटे से गांव से आकर नोएडा में पाया था मुकाम

बरेली, सत्य पथिक: Republic Bharat के तेजतर्रार एंकर और प्राइम टाइम के पॉपुलर शो ‘Ye Bharat ki Baat, को लंबे वक्त तक होस्ट करते रहे युवा पत्रकार विकास शर्मा का गुरुवार रात आकस्मिक निधन हो गया। वे कानपुर के एक छोटे से गांव के किसान के बेटे थे।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भोपाल के नोएडा कैंपस से इलैक्ट्रोनिक मीडिया का कोर्स पूरा करने के बाद विकास कई टीवी न्यूज चैनलों के खट्टे-मीठे अनुभव संजोते हुए पिछले काफी समय से Republic Bharat को अपनी सेवाएं दे रहे थे। गांव और किसान उनकी धमनियों में बहते खून और दिल की धड़कनों में बसता था।

दर्शकों से रूबरू होते वक्त विकास अक्सर खेती-किसानी और गांव-मजदूरों से जुड़े अपने जज्बात को बयां करने से खुद को रोक नहीं पाते थे। ट्रैक्टर चलाते हुए अपने जज्बात से दर्शकों से बतियाते विकास शर्मा की सचल तस्वीरें अब भी अक्सर जेहन में कौंध जाती हैं।  विकास पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दिल्ली के कैलाश में इलाज करा रहे थे।

गुरुवार रात अचानक उनकी मृत्यु की खबर आई तो मीडिया जगत में शोक की लहर फैल गई। Republic bharat के अलावा वे समाचार प्लस में भी एंकर रह चुके थे। बरेली में भी विकास शर्मा आ चुके हैं। उन्होंने समाचार प्लस का एक बड़ा कार्यक्रम किया था। satya pathik.com परिवार द्वारा भी स्व. विकास को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और परमसत्ता से उनके शोकसंतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!