‘विक्रम वेधा’ जोकि एक दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म है। उसकी हिंदी रीमेक आने की खबर काफी समय से चल रही थी। सूत्रों की माने तो अब इस फिल्म की रीमेक को लेकर कई बातें साफ हो गई हैं। फिल्म में रितिक रोशन (Hrithik Roshan) हीरो होंगे। इतना ही नहीं, फिल्म में वह डबल रॉल में नजर आएंगे।

फिल्म में डब्ल रॉल में नजर आने वाले रितिक रोशन (Hrithik Roshan) का एक स्टाइलिश किरदार होगा जिसमें रितिक बेहद डेशिंग नजर आएंगे। दूसरा किरदार खूंखार गैंगस्टर का होगा। सूत्रों की माने तो इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री करेंगे।उन्हीं ने ही ऑरिजनल फिल्म निर्देशित की है।
यूट्यूब पर रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभिनेता आमिर से चल रही थी बात
विक्रम वेधा’ के हिंदी रिमेक के लिए सबसे पहले रितिक रोशन के नाम पर ही चर्चा की गई थी, लेकिन बाद में आमिर खान को लेने का फैसला किया गया। आमिर से बातचीत विफल रही और फिर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) से बात कर उन्हें फाइनल किया गया। फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
2021 में कई फिल्में हैं रितिक रोशन के पास
रितिक (Hrithik ) से शिकायत रहती है कि वे कम फिल्में करते हैं, लेकिन अब रितिक इसे दूर करने में लगे हुए हैं। 2021 में वॉर 2, फाइटर, कृष 4 और विक्रम वेधा का रीमेक जैसी फिल्में उनके पास है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें