भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मार्केट में लगातार कंपनियां आ रही हैं। लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद भी कर रहे हैं। इसी क्रम में लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक वोल्वो कार्स ने घोषणा की है, कि उसने भारत के लिए अपनी पहली फुली इलेक्ट्रिक कार वोल्वो XC40 पर काम शुरू कर दिया है, कुछ समय में ही वह लोगों के बीच होगी।

400km चलेगी सिंगल चार्ज में

कार को एक को एक compact मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 402 बीएचपी की पॉवर दी जाएगी। इसके साथ ही यह पावरट्रेन एक सिंगल चार्ज (डब्ल्यूएलटीपी ड्राइव साइकिल) पर 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी।

40 मिनट में फुल चार्जिंग का दावा

Volvo XC40  कार की बैटरी को केवल 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, बशर्ते आप फास्ट-चार्जर सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हों। आपको जानकारी हो कि XC40  बड़ा सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट प्राप्त करने वाली पहली वोल्वो कार है।

इतनी हो सकती है कीमत

वोल्वो XC40 रिचार्ज की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 50 से 60 लाख के बीच तय की जा सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि लॉन्च के समय ही की जाएगी। वहीं वर्तमान में लग्जरी इलेक्ट्रिक सेगमेंट को हिट करते हुए मर्सिडीज-बेंज ने अपनी EQC को पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!