कृषि कानूनों (Farms law) के विरोध में राजधानी दिल्ली और इसके आसपास आकर प्रदर्शन करने वाले हजारों किसानों का बुधवार को 21वां दिन है। किसान आंदोलन Farmers Protest तीनों कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं। इस बीच, बुधवार को एक खबर सामने आई है। कथितौर पर किसान आंदोलन के समर्थन में संत बाबा रामसिंह ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।

यू-ट्यूब रोस्टिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

करनाल के पास नानकसर गुरुद्वारा साहिब से थे रामसिंह

 राम सिंह ने दिल्ली-हरियाणा स्थित सिंघु बॉर्डर पर खुद को गोली मारी है। राम सिंह ने सुसाइड नोट में कथित तौर पर लिखा- “किसानों का दुख देखा, अपने हक लेने के लिए सड़कों पर रुल रहे हैं. दिल बहुत दुखी हुआ,  सरकार न्याय नहीं दे रही,  जुल्म है,  जुल्म करना पाप है,  जुल्म  सहना भी पाप है। किसी ने किसानों के हक में और जुल्म के खिलाफ  कुछ किया किसी ने कुछ किया।  कईयों ने सम्मान वापस किए, पुरस्कार वापस करके रोष जताया……. यह जुल्म के खिलाफ आवाज है और मजदूर किसान के हक में आवाज है.”

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!