बरेली/कीर्तिमान/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बरेली के अक्षय सक्सेना ने जेईई मेन 99.02 परसेंटाइल के साथ बिना कोचिंग किए उत्तीर्ण कर अनूठा कीर्तिमान बनाया है। अक्षय बरेली के अग्रसेन नगर निवासी संजय सक्सेना एवं श्रीमती शांतम् सुरेखा के यशस्वी सुपुत्र हैं। हाईस्कूल परीक्षा में भी अक्षय ने राधा माधव स्कूल में टॉप किया था। अक्षय सक्सेना गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट के भांजे हैं। उनकी अद्वितीय सफलता पर बहुत से लोगों ने घर आकर और फोन पर उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी हार्दिक शु
भकामनाएं और बधाइयां दी हैं।