व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही अपने FAQ पेज में Disappearing Message कैसे काम करेगा, इसके बारे में जानकारी दी थी। अब कंपनी ने इस नए फीचर को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है।

WhatsApp की परेंट कंपनी फ़ेसबुक है और फ़ेसबुक ने प्रेस नोट जारी करके व्हाट्सएप में Disappearing Message लॉन्च करने का ऐलान किया।
Facebook ने कहा है कि कंपनी का उद्देश्य WhatsApp में की गई बातचीत को पर्सनल रखना चाहता है और इसी उद्देश्य के तहत कंपनी Disappearing Message की शुरुआत की है।
फेसबुक ने कहा है कि कंपनी का उद्देश्य WhatsApp में की गई बातचीत को पर्सनल रखना चाहता है और इसी उद्देश्य के तहत कंपनी Disappearing Message की शुरुआत कर रही है। फ़ेसबुक के मुताबिक WhatsApp में मैसेज ग़ायब होने के लिए 7 दिन इसलिए दिया जा रहा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि इस फ़ीचर का अपडेट सभी को इसी महीने दिया जाएगा। आईफ़ोन, एंड्रॉयड और KaiOS यूजर्स को ये फीचर दिया जाएगा।