कोरोना से जंग समेत तमाम लोकोपकारी कार्यों में  दिल खोलकर लुटाती रही हैं करोड़ों डॉलर अमेरिकी पॉप सिंगर


नई दिल्ली, सत्य पथिक-Lifestyle: भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर अपने विवादित ट्वीट को लेकर चर्चा में आई अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना को बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने मूर्ख तक बता डाला, वे अपने Philanthropy Work लोकोपकारी कार्यों के लिए सिर्फ अपने देश में ही नहीं, दुनिया भर में खासी पहचान रखती हैं। रिहाना ने 2012 में क्लारा लॉयनेल फाउंडेशन की स्थापना की थी। यह संगठन दुनियाभर में शिक्षा और दूसरे कार्यों के लिए काम कर रहा है। मार्च 2020 में रिहाना के इस फाउंडनेशन ने कोविड-19 से निपटने के लिए 50 लाख डॉलर (लगभग 36 करोड़ रुपये) दान किए थे।

घरेलू हिंसा के शिकार लोगों को दिए सात करोड़

यही नहीं, रिहाना ने मार्च 2020 में ही कोरोना राहत के लिए 10 लाख डॉलर (लगभग सात करोड़ रुपये) डोनेट किए थे। इसके अलावा अमेरिकी पॉप सिंगर ने अप्रैल 2020 में ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के साथ मिलकर लॉस ऐंजिलस में घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की मदद के लिए हाथ मिलाया था। दोनों ने कुल 42 लाख डॉलर दान किए थे जिसमें 21 लाख डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) रिहाना ने दिए थे।


₹44 अरब है रिहाना की कमाई

रिहाना का जन्म 20 फरवरी 1988 को बारबाडोस के सेंट माइकेल में हुआ था। उनका असली नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है। वह अमेरिकी रिकॉर्ड प्रोड्यूसर इवान रोजन की खोज हैं जिन्होंने उन्हें डेमो टेप्स रिकॉर्ड करने के लिए अमेरिका बुलाया था। रिहाना की नेट वर्थ (कमाई) 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 44 अरब रुपये है। luxury life जीने वाली रिहाना कोरोना महामारी का वैश्विक सकट हो या कोई दूसरी आपदा; मुसीबत में फंसे जरूरतमंद लोगों की मदद के वास्ते करोड़ों डॉलर लुटाने से भी परहेज नहीं करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!