नई दिल्ली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ-साथ विज्ञापन का बाजार भी पटरी पर लौटने लगा है। ग्रुपएम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में 21 फीसद से ज्यादा टूट गया भारत का विज्ञापन बाजार 2021 में 23.2 फीसद की दर से बढ़ेगा। 2021 में यहां विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल विज्ञापन खर्च 80,123 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। मीडिया में विज्ञापनों को लेकर ग्रुपएम ने अपनी टिनी (दिस ईयर, नेक्स्ट ईयर) रिपोर्ट जारी की है। ग्रुपएम साउथ एशिया के चीफ एक्जीक्यूटिव प्रशांत कुमार ने कहा, ‘2020 एक अप्रत्याशित वर्ष रहा है।
कोरोना महामारी ने हर सेक्टर को प्रभावित किया। लॉकडाउन ने लगभग सभी गतिविधियों को रोक दिया था।’ रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 2021 में कुल विज्ञापन खर्च 10 फीसद बढ़ने का अनुमान है। इसी अवधि में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन खर्च 67 फीसद बढ़ेगा। आने वाले दिनों में डिजिटल में और तेज गति की उम्मीद है।विज्ञापन पर कुल खर्च के मामले में 2019 में भारत नौवें स्थान पर था। 2020 में गिरावट के बाद यह 10वें स्थान पर खिसक गया था। 2021 में फिर भारत नौवें स्थान पर आ जाएगा। विज्ञापन के मामले में भारत दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता बाजार होगा।
विज्ञापन खर्च वाले टॉप 10 देश
अमेरिका
चीन
जापान
ब्रिटेन
जर्मनी
फ्रांस
ऑस्ट्रेलिया
कनाडा
भारत
ब्राजील
उल्लेखनीय है कि भारत सहित दुनियाभर में डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन मार्केट और डिजिटल एडवरटाइजमेंट का प्रसार काफी तेजी से हो रहा है। यही वजह है कि कई ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर इससे जुड़े कोर्सेज का सबसे ज्यादा बोलबाला है। ये भारत में पिछले कुछ साल में डिजिटल क्रांति के दम पर मुमकिन हो पाया है।