केरल की रहने वाली आशा बिनीश ऑनलाइन कॉम्पटीशन एग्जाम (Online competition exam) की कोचिंग (Online Coaching) चलाती हैं। पांच साल पहले जब उन्होंने यह कोचिंग शुरू किया था तो उनके पास एक दो ही छात्र थे, लेकिन आज 5 हजार छात्र उनके पास हैं। उनके चैनल के अब 2.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं, सालाना टर्नओवर एक करोड़ रुपए पहुंच गया है।

34 साल की आशा सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) हैं। 2006 में इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने कुछ साल नौकरी की, लेकिन मां बनने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और बच्चे के साथ घर पर ही रहीं। आशा ने बताया कि घर पर खाली समय में उनके मन में कुछ न कुछ क्रिएटिव करने का विचार आया। जिसके बाद उन्होंने कुछ वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड करके यूट्यूब (Youtube) पर अपलोड कर दिया।

Online Coaching ऐसे किया शुरू

आशा ने बताया कि पहले दो वीडियो को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन तीसरे वीडियो को काफी व्यूज मिले और लोगों ने इसकी तारीफ की। इससे उनकी हिम्मत बढ़ी और उन्होंने कुछ और वीडियो अपलोड किए। कुछ लोगों ने मैसेज और फोन कर उन्हें कोचिंग (Online Coaching) शुरू करने की सलाह दी, जिसके बाद आशा ने 2016 में कॉम्पीटिटिव क्रैकर (Competitive cracker) नाम से ऑनलाइन क्लास शुरू की। उन्होंने लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के लिए करीब 35 हजार रुपए खर्च किए।

Aadhar Pay : 2021 में आधार कार्ड से कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, Paytm, Phonepe जैसी मिलेगी सुविधा

Competitive cracker

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर होने के बाद उन्होंने एर्नाकुलम में किराये की जगह में कोचिंग क्लास शुरू की। जिन बच्चों ने यूट्यूब पर उनका लेक्चर देखा था, वे अब यहां एनरोल हो गए। इस साल कोरोना के चलते जब सभी जगह ऑनलाइन क्लासेज शुरू हुईं, तो उनके चैनल के सब्स्क्राइबर भी बढ़ गए। उनके पढ़ाए सैकड़ों छात्र अलग-अलग एग्जाम्स में कामयाबी हासिल कर चुके हैं।

आशा ने बताया कि वे खुद बैंकिंग की तैयारी कर चुकी हैं और सफल भी हो चुकी हैं, लेकिन सर्विस लोकेशन केरल से बाहर होने के कारण उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। आशा के मुताबिक कॉम्पीटिटिव एग्जाम के लिए बहुत कम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां बेहतर तरीके और कम खर्च में तैयारी कराई जाती है।

शुरुआती एक साल तक उन्होंने अकेले ही पढ़ाने से लेकर यूट्यूब वीडियो बनाना, अपलोड करना, मार्केटिंग देखने जैसे सभी काम वह खुद करतीं थीं। जब काम चल निकला तो उनके पति ने भी नौकरी छोड़ दी और उनके साथ जुड़ गए। वर्तमान में आशा के साथ 25 लोगों की टीम काम कर रही है। इसमें टीचर्स से लेकर मार्केटिंग और अकाउंटेंट का काम संभालने वाले लोग शामिल हैं।

लॉकडाउन के दौरान आशा ने कई नए और इनोवेटिव क्लास लॉन्च किए। अब उनके रेवेन्यू का 70% हिस्सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही मिलता है। वे वीडियो लेक्चर, ऑनलाइन कंटेंट, टेस्ट सीरीज जैसी फैसिलिटी मुहैया कराती हैं। उन्होंने एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है। सबको मिलाकर उनका बिजनेस टर्नओवर सालाना एक करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

आशा UPSC, KPSC, SSC और बैंक जॉब्स की तैयारी करवाती हैं। उनके पैकेज और मॉड्यूल की प्राइस लेक्चर्स की संख्या के आधार पर अलग-अलग होती है। उनके कोर्स एक हजार रुपए से शुरू होते हैं। साथ ही कुछ नोट्स और लेक्चर्स मुफ्त में भी उपलब्ध हैं। आशा और उनकी टीम का एक ब्लॉग भी है, जिस पर कॉम्पीटिटिव एग्जाम की डेट, सिलेबस और सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानकारी होती है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!