मीरगंज, बरेली-सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर विश्व कैंसर दिवस के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया । स्वास्थ्य शिविर में मुख्यतः शुगर , रक्तचाप , बीएमआई एवं सामान्य कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग की गयी । चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार ने कैंसर होने के प्रमुख कारण बताए और बचाव के तरीके अपनाने के लिए जागरूक भी किया। कैंसर का समय से इलाज होने पर रोगी को बचाया जा सकता है। शरीर के किसी भी अंग में किसी भी प्रकार की गांठ दिखाई दे तो तत्काल जाँच करवाएं । डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि जागरूकता, नियमित जाँच तथा व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से कैंसर की रोकथाम की जा सकती है । स्वास्थ्य शिविर में कुल 45 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। आज के स्वास्थ्य शिविर में डॉ. अम्बरीश शर्मा , डॉ. साहब सिंह और डॉ. रोहन दिवाकर ने मरीजों की समस्त जाँचें कीं ।