दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा पर बहस के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें स्कूलों का हाल देखने से रोक दिया। इसके बाद ट्विटर पर ‘डर गया योगी’ ट्रेंड करने लगा। यूपी शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सिसोदिया को योगी मॉडल और दिल्ली मॉडल पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद मनीष सिसोदिया आज बहस के लिए यूपी आए थे। वहीं आप कार्यकर्ता यूपी के स्कूलों के निरीक्षण का वीडियो शेयर कर रहे हैं।

मनीष सिसोदिया गांधी भवन में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का इंतजार करते रहे, लेकिन वे नहीं पहुंचे। बाद सिसोदिया वहां से लखनऊ में प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निकले, लेकिन उनका काफिला रायबरेली रोड पर उतरेटिया में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर रोक दिया गया।
संजय गांधी पीजीआई से पहले पुलिस ने जब उनका काफिला रोका तो मनीष सिसोदिया ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से इस बाबत वार्ता भी की। पुलिस कमिश्नर ने लखनऊ में उनके एक की कार्यक्रम की अनुमति लेने का हवाला दिया। इसके बाद सिसोदिया को उतरेठिया में शहीद पथ के पास रोक लिया गया। उन्हें प्राइमरी स्कूल नहीं जाने दिया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर से उन्होंने बात की तो उन्होंने कहा कि आगे जाने की कोई इजाजत नहीं है। करीब घंटे भर इंतजार करने के बाद वह वीवीआइपी गेस्ट हाउस वापस लौट आए हैं।
That's the school in Lucknow, merely 8 Kms from his office, for which U.P. CM sent the Cops to stop @msisodia from visiting.
Well, looking at d condition, his fear seems right 🤣#DarrGayaYogi pic.twitter.com/l5aIJthSkX— Aarti (@aartic02) December 22, 2020
HAHAHAHAHA
Look at how Scared Yogi Govt is of @msisodia and @SanjayAzadSln
Look at how Scared Yogi and his ministers are of @ArvindKejriwal Governance Model
Look at how Scared Yogi and BJP is in Uttar Pradesh
Listen to Commissioner of Police stopping AAP#DarrGayaYogi pic.twitter.com/hbgB2sLZn9
— 🇮🇳 DaaruBaaz Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) December 22, 2020
इस सब पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक है। हम सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे तो हमको रोका गया। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार तो दमन पर उतर आई है। सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली आएं तो वह किसी भी स्कूल, बिजली घर या फिर अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए स्वतंत्र हैं।
योगी जी आपके स्कूलों का सच तो मै दिखा के रहूँगा… फ़िलहाल आपने पुलिस की घेराबंदी लगाकर लखनऊ के जिस स्कूल को देखने जाने से मुझे रोक रखा है उसे आप भी देख लीजिए. आपके दफ़्तर से मात्र 8 km दूर है. @myogiadityanath @drdwivedisatish pic.twitter.com/YPFIDZ0Um7
— Manish Sisodia (@msisodia) December 22, 2020