WhatsApp की नई Privacy Policy पर Supreme Court की तल्ख टिप्पणी, नोटिस जारी

नई दिल्ली/National/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि हो सकता है कि आप 2-3 ट्रिलियन की कंपनी हों, लेकिन लोगों की निजता इससे कहीं ज्यादा कीमती है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए WhatsApp के साथ ही facebook को भी नोटिस जारी करते हुए नई प्राइवेसी नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रतिक्रिया मांगी गई है, जिसे भारत में इस साल जनवरी में लागू किया गया था। अब इस मामले पर चार सप्ताह बाद दोबारा सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि लोगों को भारी आशंका है कि उनकी प्राइवेसी खतरे में है और उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसी दौरान कोर्ट ने कहा कि आपकी 2-3 ट्रिलियन डॉलर की कंपनी से भी ज्यादा जरूरी लोगों की निजता है। याचिका में कहा गया कि WhatsApp ने यूरोप और भारत के लिए अलग पैमाने अपनाए है। इसपर वॉट्सऐप ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, ‘यूरोप में निजता पर विशेष कानून है, अगर भारत में भी इसी तरह का कानून है तो इसका पालन करेंगे।’

बता दें कि WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर देश में खासा बवाल मचा हुआ है। कंपनी ने फिलहाल पॉलिसी पर रोक लगा रखी है और कंपनी का मानना है कि इससे लोगों को समझने में आसानी होगी। वहीं, वॉट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। पहली सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा थ कि WhatsApp एक प्राइवेट मैसेजिंग ऐप है। यदि इससे आपकी निजता भंग होती है कि आप इस ऐप को डिलीट कर दें। आप जिस ऐप पर भरोसा करते हैं उस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!