6000mah की longlife बैटरी और triple rear camera की दमदार combination

नई दिल्ली, सत्य पथिक/टेक डेस्क: आज हम आपके लिए 9,000 रुपये से भी कम की आकर्षक कीमत वाले  कुछ बेहतरीन नए स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बड़ी बैटरी जैसी खासियतों के चलते आपको जरूर पसंद आएंगे। इनमें Infinix Smart 4, Realme और Tecno के स्मार्टफोन शामिल हैं।

Infinix Smart 4
कीमत – 6,999 रुपये

Infinix Smart 4 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित है। यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1,640×720 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.82 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 4 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जो कि f/1.8 लेंस के साथ आता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Tecno Spark 6 Air
कीमत – 7,490 रुपये

TECNO Spark 6 Air स्मार्टफोन 7 इंच HD + डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90% से ज्यादा है। इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो tecno spark 6 air स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वॉड फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13 MP AI होगा। वही दो कैमरे जबकि 2MP +AI होंगे। फोन में सेल्फी के लिए 8 MP AI कैमरे के साथ ड्यूल फ्रंट फ्लैश के साथ आएगा। कैमरा मोड की बात करें, तो इसमें स्लो मोशन वीडियो के लिए 120 fps,डॉक्यूमेंट स्कैनर, AI बॉडी शेपिंग और गूगल लेंस जैसे फीचर दिए गए हैं। SPARK 6 Air स्मार्टफोन Helio A25, Octa Core 1.8 Ghz प्रोसेसर के साथ आएगा।

Realme C15
कीमत – 8,211 रुपये

Realme C15 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। यह फोन एंड्रायड 10 आधारित Realme UI पर काम करेगा। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में ऑक्टा-कोर MediaTech Helio G35 SoC मिलेगा, जिसे 4GB LPDDR4x रैम का सपोर्ट मिलेगा।Realme C15 स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 13MP होगा, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। वही सेकेंडरी लेंस के तौर पर 8MP का सपोर्ट मिलेगा, जो f/2.25 अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ आएगा। यह 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम सेंसर, f/2.4 लेंस के साथ आएगा। वही एक अन्य 2MP का लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 8MP का लेंस दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

Realme C12
कीमत – 8,079 रुपये

Realme C12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित Realme C12 MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर रन करता है। Realme C12 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि इसमें 2MP का मोनो क्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी,जिसे 10W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!