उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले के टीपीनगर थाना ( TP nagar police station) क्षेत्र के रोहटा रोड पर शराब के नशे में एक युवक ने खुद के ऊपर पेट्रोल (Petrol) डालकर आग (Fire) लगा ली। झुलसी हुई हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना का कारण जानने में लगी है।

घटना टीपी नगर थाना (TP nagar police station) क्षेत्र के रोहटा रोड (rohta road) की है। हरदेव सिटी (Hardev city) में 21 वर्षीय युवक ने घर के बाहर खुद पर पेट्रोल (Petrol) डालकर आग लगा ली। परिवार और आसपास के लोगों ने आग बुझाने ने की कोशिश की। परन्तु तब तक वह करीब 80 फीसदी झुलस चुका था। सूचना पर टीपी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

परिजनों ने बताया शराब के नशे में था युवक

परिजनों के मुताबिक अजय शराब के नशे में था और मानसिक तनाव में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक अजय ने कबूल किया कि मानसिक तनाव के कारण ही उसने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस घटना के कारण जानने में लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!