




तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे, शनिवार को खेला जाएगा दूसरा मैच
सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/India defeated Zimbabwe in 1st ODI: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से मात दे दी है। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 189 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत की ओर से शिखर धवन 81 और शुभमन गिल 82 रन बनाकर नाबाद रहे।

दीपक, प्रसिद्ध, अक्षर ने चटखाए 3-3 विकेट
टीम इंडिया के बॉलर्स के आगे जिम्बाब्वे के प्लेयर्स लाचार दिखे। सिर्फ 110 के स्कोर पर जिम्बाब्वे के आठ विकेट गिर गए। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन कप्तान रेगिस चकाब्वा ने बनाए। वह रन आउट हुए। दीपक चाहर ने लंबे वक्त के बाद मैदान पर वापसी करते हुए 3 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को भी तीन-तीन विकेट मिले। शुभमन गिल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की शानदार बैटिंग की बदौलत भारत ने आसानी से 190 रनों का टारगेट हासिल कर मैच जीत लिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 13वी ंजीत है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को लगातार 12 बार हराया था।